वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच शनिवार 6 अगस्त को खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम की 59 रन से एक तरफा जीत हासिल किया है । अब 5 मैचो की इस सीरीज़ मे टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर लिया है । इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के टॉस हराने के बाद पहले बल्लेबाजी की।पहबैटिंग करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए। टार्गेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विकेट जल्दी जल्दी गिरते गए। आखिरी मे में 19.1 ओवर में 132 के स्कोर कर ऑल आउट हो गई।
सभी दर्शको से उनसे मिले प्यार के लिए बहुत धन्यवाद
मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमने एक बेहतर खेल दिखाया । पिच काफी स्लो थी जिसका हमारे सभी गेंदबाजों ने भरपूर फ़ायदा उठाया और वेस्टइंडीज के जल्दी-जल्दी विकेट लेते चले गए | रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि यहाँ भी भारतीय फैंस काफी मौजूद हैं जिससे हमें आत्मविश्वास मिलता है| मैं सभी दर्शकों का धन्यवाद देना चाहता हूँ|
मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरुआत काफी अच्छी की और हमारे बल्लेबाज जल्दी जल्दी आउट होते चले गए । हम सीरीज में भी पीछे रह गए| पूरन ने बोला कि हमारे बल्लेबाजों ने ख़राब शुरुआत के बाद भी अच्छी वापसी की जिससे मैं ख़ुश हूँ| अंत मे निकोलस पूरन ने बताया कि अब हम कल के मैच के लिए तैयारियाँ करेंगे|
आवेश खान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| आवेश ने कहा कि लास्ट के दो मैच मेरे लिए अच्छा नहीं रहा था लेकिन आज इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करके ख़ुशी महसूस कर रहा हूँ| आगे कहा कि जिस तरह से कोच और कप्तान ने मुझे समर्थन दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता| इस पिच पर गेंद रुककर आ रही जिसका मैंने फायदा उठाया| आगे कहा कि यहाँ पर जिस तरह का समर्थन हमें फैन्स से मिलता है वो काबिले तारीफ है|