सेंट किट्स के वार्नर पार्क मैदान में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ओबेड मैकॉय के छह विकेट हॉल के बाद बेंडन किंग की 68 रन की पारी के दम पर भारत को पांच विकेट से मात दी। इसके साथ ही निकोलस पूरन की कप्तानी वाली टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली हैवेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को 10 रन की जरूरत थी लेकिन आवेश खान की पहली ही गेंद नोबॉल थी. इस पर मिली फ्री हिट को सीरीज में पहला मैच खेल रहे डेवन थॉमस (31 रन, 19 गेंद) ने छक्के के लिए भेज दिया. फिर अगली ही गेंद पर चौका जमाकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की 3 साल में ये पहली टी20 जीत है, जबकि अपने देश में 2017 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज ने भारत को हराया है.
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान वेस्टइंडीज के लिए 139 रन का छोटा लक्ष्य बना पाना भी आसान नहीं रहा। उन्होंने महज चार गेंद पहले मुकाबला अपने नाम किया। एक वक्त पर ऐसा लगा रहा था कि भारत मुकाबले को जीत जाएगा लेकिन 19वें ओवर में मिली नोबॉल पर छक्का लगाकर विंडीज ने मैच को अपने पाले में कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम 138 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 30 गेंद पर 27 और रिषभ पंत ने 12 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया। कप्तान रोहित शर्मा अपना खाता तक नहीं खोल पाए। मैच की पहली ही गेंद पर वो आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव छह गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह
वेस्टइंडीज टीम की प्लेइंग इलेवन
निकोलस पूरन (कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, रोवमन पावेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, डेवन थॉमस, अकील होसैन, अलजारी जोसफ, ओबेद मैकॉय