16 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप का आगाज हो जाएगा। इस टूर्नामेंट का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रही है। 4 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी और निर्णायक सीरीज है इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी। लेकिन जसप्रीत बुमराह चोट के कारण नहीं जा पाएंगे।
जसप्रीत बुमराह आईसीसी टी20 विश्व कप से अब आधिकारिक तौर कर बाहर हो चुके हैं। हालांकि अभी उनका कोई रिप्लेसमेंट बताया नही गया है। यानी 15 सदस्यीय टीम इंडिया एक सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएगी। ताकि टीम वहां की परिस्थितियों के अनुकूल हो सकें।
यह खिलाड़ी स्टैंडबाई के रूप में रवाना होंगे
भारतीय टीम के स्टैंडबाई प्लेयर में मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर सम्मिलित हैं। टीम इंडिया के और स्टैंडबाई के अलावा ऑस्ट्रेलिया में चार और तेज गेंदबाजों के साथ होंगे। ये चारों खिलाड़ी टीम के बैकअप खिलाड़ियों के रूप में नेट्स गेंदबाज के रूप में टीम के साथ होंगे।
जसप्रीत के बाहर होने पर इन खिलाड़ियों को मिला मौका
स्टार स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार “बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और चेतन सकारिया को नेट्स गेंदबाजों की लिस्ट में रखा गया है। इस लिस्ट में उमरान मलिक और कुलदीप सेन पहले से ही मौजूद है”।
आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर।
नेट्स गेंदबाज: कुलदीप सेन, उमरान मलिक, मुकेश चौधरी, चेतन सकारिया।