बांग्लादेश से मुकाबला समाप्त करने के बाद, अब भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से टी20 मुकाबला खेलना है। इस दौरान इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज व तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएंगी। आइए इस लेख में जानते हैं कि यह सीरीज कब और कहाँ खेली जाएगी। साथ ही यह भी जानिए कि यह सीरीज किस चैनल पर देखी जा सकती है।
जानिए कहां और कब होगा मुकाबला
इस दौरान पहले इन दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसका शुरुआत 3 जनवरी से मुंबई में होगा। वही दूसरा मुकाबला 5 जनवरी पुणे में संपन्न होगा। अंतिम व निर्णायक मुकाबला 7 जनवरी राजकोट में खेला जाएगा।
T20 सीरीज समाप्त होने के बाद 10 जनवरी से इन दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेले जाएंगे। जिसका पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में होगा तो वही दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता। अंतिम और निर्णायक मुकाबला 15 जनवरी को केरल के तिरुवंतपुरम में संपन्न होगा।
जानिए इस चैनल पर होगा प्रसारण
इन मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट पर होना है। अगर आप कही बाहर है और आपके पास लैपटॉप और मोबाइल फोन मौजूद है तो आप हाॅटस्टार पर इसका लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते है।
श्रीलंका के खिलाफ इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है कप्तानी
वर्तमान समय में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा है हालांकि चोट के कारण बांग्लादेश दौरे पर उनकी कप्तानी केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई थी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ T20 मैच में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी जा सकते हैं।