भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दो मैच की टेस्ट सीरीज में भारत में पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल की, भारतीय टीम ने 5 दिन का मैच 2 दिन में ही जीत लिया, इस मैच के हीरो थे रविंद्र जडेजा, इस द सीरीज में एक-दो नहीं बल्कि 17 रिकॉर्ड बनाए गए।
पहला रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा ने बनाया उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन पूरे किए, रविंद्र जडेजा की 175 रन के सहयोग से भारतीय टीम ने 576 रन बनाए जो कि इस मैदान का सर्वोत्तम रन रहा।
2, रविंद्र जडेजा ने 17 चौके तथा तीन छक्के की सहायता से 175 नाबाद रन बनाए जो कि उनका व्यक्तिगत रिकॉर्ड में का सबसे ज्यादा रन बनाने का रहा।
रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के 5000 रन के साथ 400 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी बन गए हैं।
अभी तक भारतीय टीम तथा श्रीलंका के बीच कुल 45 मैच में जिसमें 21 मैच भारतीय टीम ने जीती, वही 7 श्रीलंका ने जबकि 17 मैच ड्रॉ रहे।
रविंद्र जडेजा एकमात्र बल्लेबाज है जो सात नंबर की बल्लेबाजी करने के बावजूद भी शतक बना चुके हैं।
भारत तथा श्रीलंका की इस मैच में धोनी 100वां टेस्ट मुकाबला खेलने वाले 12वे भारतीय तथा विश्व के 21वे खिलाड़ी बन गए हैं ,।
रविचंद्र अश्विन ने इस मुकाबले में 6 विकेट लेकर कपिल देव के 434 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, रविं चंद्र के नाम 436 विकेट का रिकॉर्ड हो गया है।
इसी के संग विराट कोहली ने 900 चौके का रिकॉर्ड भी बनाया। इस मैच में 45 रन की पारी में 5 चौके लगाए।
रोहित शर्मा ने भारतीय टीम का पहला टेस्ट मैच का कप्तानी करने का रिकॉर्ड बनाया।
भारतीय क्रिकेट टीम में तीनों फॉर्मेट में कैप्टन बनने वाले वह पांचवें खिलाड़ी हैं इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी,वीरेंद्र सहवाग , अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ऐसे कैप्टन बन चुके हैं l
श्रीलंका टीम ने 1 दिन में सबसे ज्यादा विकेट (16 विकेट ) गवाए।
आज तक के इतिहास में श्रीलंका की यह सबसे बड़ी हार थी।
अपने डबयू टेस्ट मैच में जीत करने वाले रोहित शर्मा दूसरे कप्तान हो गए हैं इससे पहले पाली उमरिकर ने ऐसा किया था।
एक पारी में 150। रन तथा 5 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा खिलाड़ी बन गए हैं।