IND vs SL 3rd T20 first innings live : तीसरे टी-20 मुकाबले में सूर्या के बल्ले से निकला आग, लगाया अपने करियर का दूसरा तूफानी शतक

surya

भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आज अंतिम और निर्णायक मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। पहले दो मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक की बराबरी की है। पहले मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 2 रनों से हराया था। वही दूसरे T20 मैच में श्रीलंका टीम ने भारतीय टीम को 16 रनों से हराया था। लेकिन आज सभी की नजरें अंतिम मुकाबले पर बनी हुई है। कौन सी टीम ले जाएगी सीरीज अंतिम मुकाबले को जीतकर।

भारतीय टीम ने रखा 229 रनों का विशाल लक्ष्य

इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वही बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज इशान किशन इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे। इन्होंने 2 गेंदों में मात्र 1 रन बनाया। इसके बाद दिलशान मदूषणका की गेंद पर आउट होकर पवेलियन की ओर चलते बने। ईशान किशन के आउट हो जाने के बाद शुभ्मन गिल और राहुल त्रिपाठी ने भारत के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 46 रन बना डाले। जिस दौरान इन्होंने 2 चौके और 3 छक्के भी लगाया।

India vs Sri Lanka Live Score 3rd T20I: Sri Lanka kickstart massive  run-chase after Suryakumar's batting masterclass | Hindustan Times

राहुल त्रिपाठी ने भी इस मैच में अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 16 गेंदों में 35 रन की तेज तरार पारी खेली । जिस दौरान इन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इसके बाद शुभ्मन गिल को वानिंदू हसारंगा अपनी फिरकी गेंद पर बोल्ड कर दिए। इसके बाद तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं राहुल त्रिपाठी को भी चामिका करुणारत्ने ने चलता किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए उन्होंने 4 गेंदों का सामना करते हुए केवल 4 रन ही बना पाया।

IND vs SL: WATCH Suryakumar Yadav go BERSERK in Rajkot, Mr 360 now only  BEHIND Rohit Sharma with 3 T20I CENTURIES - Check out

इसके बाद कासून रजिता के गेंद पर धनंजय डे सिल्वा के हाथों कैच थमा बैठे। इनके बाद बल्लेबाजी करने आए दीपक हुडा का भी बल्ला इस मैच में नहीं चल पाया। दीपक हुडा ने मात्र 2 गेंदों में 2 रन ही बना पाए जिसके बाद दिलशान मदूषणका ने दीपक हुडा को पवेलियन की राह दिखाई।

सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकला आग , जड़ दिया अपना दूसरा t20 इंटरनेशनल शतक

सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सभी गेंदबाजों की खूब पिटाई की। सूर्यकुमार यादव आते ही खतरनाक रूप मैं खेलने लगे, जिसके बाद इनको आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए नामुमकिन सा हो गया । सूर्यकुमार यादव ने खतरनाक बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए 219.61 की स्ट्राइक रेट से मात्र 51 गेंदों में 112 रन बना डाले। इस दौरान सूर्या के बल्ले से 7 चौके और 9 बड़े छक्के निकले। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अपना दूसरा t20 इंटरनेशनल शतक लगाया है। सूर्यकुमार के इस पारी के बदौलत भारतीय टीम श्रीलंका के सामने 228 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर पाई । इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को पार करना श्रीलंका के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। अब देखना यही है कि भारतीय गेंदबाज कैसे अपने लक्ष्य का बचाव करते हैं।

Suryakumar Yadav: 'I wanted to do things my way, and it really worked for  me'

श्रीलंका टीम की तरफ से सबसे अधिक विकेट दिलशान मदूषणका ने लिए। इन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल किया। इसके बाद कसून रजिता ,चामिका करुणारत्ने और वानिंदू हंसरंगा ने एक-एक विकेट चटकाए।

Sensational Suryakumar scores yet another T20I century

भारत और श्रीलंका के प्लेइंग इलेवन

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

दासुन सनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश ठीकशाना, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top