वर्तमान समय में इंदौर के मैदान पर आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें से आज इन दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है । हालांकि इसके पहले वाले मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पिछले मुकाबले में 16 रनों से मात दिया था। लेकिन पहले मुकाबले की तुलना में दूसरा मुकाबला और भी रोमांचक साबित होगा।
तीसरे सीरीज में बुमराह है बाहर सिराज की वापसी
पीठ पर चोट लगने के कारण जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए बेहद बुरी खबर है। क्योंकि पिछले कुछ सीरीज में जसप्रीत बुमराह के अनुपस्थिति में टीम इंडिया की गेंदबाजी बेहद खराब साबित हुई। लेकिन रोहित शर्मा ने पहले सीरीज में जीत हासिल की है। वही यह सीरीज जीतकर अपना हक जमाना चाहते हैं। इसके पहले मुकाबले में अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाज़ी का साउथ अफ्रीका की धज्जियां उड़ा दिए थे। तीसरे सीरीज में मोहम्मद सिराज की वापसी। शुरू की ओवरो में इनकी गेंद आउट स्विंग करती है।
दोनों टीमों की स्क्वाड :-
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): टेम्बा बावुमा (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ऋषभ पंत (w), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज