वर्तमान समय में गुवाहाटी के मैदान पर आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें से आज इन दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है । हालांकि इसके पहले वाले मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से मात दिया था। लेकिन पहले मुकाबले की तुलना में दूसरा मुकाबला और भी रोमांचक साबित होगा।
दूसरे मैच में बुमराह है बाहर
पीठ पर चोट लगने के कारण जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए बेहद बुरी खबर है। क्योंकि पिछले कुछ सीरीज में जसप्रीत बुमराह के अनुपस्थिति में टीम इंडिया की गेंदबाजी बेहद खराब साबित हुई। लेकिन रोहित शर्मा ने पहले सीरीज में जीत हासिल की है। वही यह सीरीज जीतकर अपना हक जमाना चाहते हैं। इसके पहले मुकाबले में अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाज़ी का साउथ अफ्रीका की धज्जियां उड़ा दिए थे।
मौसम विभाग द्वारा रिपोर्ट
असम क्रिकेट संघ ने अमेरिका से दो ‘बहुत ही हल्के’ पिच कवर मंगाए हैं। असम क्रिकेट संघ के सचिव देवाजीत ने बताया कि
“ये दोनों बाहर से मंगाए गए कवर सुनिश्चित करेंगे कि पानी या नमी पिच में ना जाए”।
वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक “शाम साढ़े पांच बजे भी गरज के साथ बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं, रात 11 बजे तक बारिश की संभावना बनी रहेगी”।
गुवाहाटी का मैदान को लेकर राहुल द्रविड़ ने अपने दो शब्द साझा करते हुए कहते हैं कि “जून के बाद से जब से सारी पाबंदियां हटी हैं, जब भी हम भारत में खेलते हैं तो सारे स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं। यह देखना शानदार है”।
दोनों टीमों की स्क्वाड :-
भारत (प्लेइंग इलेवन):
केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन):
क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), टेम्बा बावुमा (सी), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी