इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कल गुरुवार से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम शिखर धवन की कप्तानी में इस वनडे सीरीज में मैदान में दिखाई देगी तो वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की कप्तान बावुमा की अगुवाई मे मैदान मे दिखाई देंगे। इस मैच मे टॉस बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है । बारिश के कारण मैच प्रभावित होने की स्थिति में टॉस जीतने के बाद कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं। इकाना की स्टेडियम बैटिंग पिच होने के कारण 300 से अधिक रन बनाए जा सकते है, पहले बैटिंग करने करने की स्थिति मे अधिक से अधिक रन बनाकर के दबाव डालने के लिए मजबूर करना पड़ेगा
मैच में बारिश होने की पूरी संभावना
अगर लखनऊ के वेदर रिपोर्ट की बात करे तो इकाना स्टेडियम में होने वाले इस मैच में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है ।इस कारण टॉस ही काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा । यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30बजे से आरंभ होगा । इसके लिए करीब आधा घंटा पहले 1:00 बजे टोस्स होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा । मैच का लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए हॉटस्टार ऐप मोबाइल में डाउनलोड करना होगा । इसके अतिरिक्त जिओ टीवी मोबाइल एप पर भी लाइव मैच का भरपूर मजा लिया जा सकता है। T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो T20 सीरीज हरा चुका है।
इंडिया और अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंडिया- शिखर धवन, शुबमान गिल, श्रेयस अय्यर, राजत पाटीदार, इशान किशन, संजू सेमसन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, आवेश खान और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका- टेम्बा बावुमा (कप्तान), जेनमन मालन, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, फेहलुकवेओ, प्रिटोरियस, पार्नेल, महाराज, रबाडा और शम्सी
इंडिया और साउथ अफ्रीका की फुल टीम
इंडिया- शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मो. सिराज और दीपक चाहर।
अफ्रीका- तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, यानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी।