भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचो की सीरीज का दूसरा मैच आज रांची के स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस घरेलू सीरीज के पहले मैच में भारत को एक रोमांचक मैच मे 9 रनों से हार मिली थी। आज का मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाला मैच साबित होगा । यही भारतीय टीम यह मैच हार जाती है तो इस सीरीज से भी हाथ धोना पड़ सकता है । भारतीय क्रिकेट अपनी पिछले मैच की गलतियो को न दोहराते हुए पूरे जी जान से आज का मैच जीतना चाहेगी । वही दूसरी ओर इस मैच में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को जीत मिल जाती है तो वह तीन मैच की सीरीज में अजेय बढ़त बनाते हुए सीरीज को अपने नाम कर लेगा।
अंतिम बार साल 2015 मे भी दक्षिण अफ्रीका ने भारत की सरजमी मे पांच मैचों की सीरीज को 3-2 से जीता था । करीब 12 साल से टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई भी वनडे सीरीज अपने देश मे नहीं जीत सकी है। अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मे 12 वनडे सीरीज खेली गयी हैं। 12 सीरीज मे भारत ने चार, तो दक्षिण अफ्रीका ने छह सीरीज में जीत दर्ज किया है। दोनों टीमो के बीच एक सीरीज ड्रॉ साबित हुई और एक का कोई परिणाम नहीं निकल पाया ।
आइये एक नजर डालते है आज होने वाले मैच से संबन्धित कुछ आवश्यक जानकारी के बारे मे –
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा ?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच नौ अक्तूबर यानी रविवार को है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच कब शुरू होगा ?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा ?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका का लाइव मैच फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं ?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके साथ ही हर पल की लाइव अपडेट्स के लिए https://cricketkaadda.com/ पर पा सकते हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैचफ्री में कैसे देखें?
डीडी फ्री डिश में इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जा रहा है। डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। ऐसे में आप बिना कोई पैसा दिए इस टूर्नामेंट के मैच देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका: यानेमन मलान, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और तबरेज शम्सी