ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 के लिये दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम का घोषणा कर दिया है. दक्षिण अफ्रीकी टीम के नियमित कप्तान टेंबा बावुमा की टीम मे वापसी हुई है और उन्हे ही दुबारा से टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है । टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज रासी वान डर डुसेन अपने चोट के कारण से टीम से बाहर हो गए हैं उनकी जगह ही 22 साल के युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्ट्रब्स टी20 वर्ल्ड कप मैच में डेब्यू करते दिखाई देंगे डुसेन को हाल ही मे इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे टेस्ट मैच में चोट लगी थी. इस चोट के कारण डुसेन लगभग छह हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. कप्तान टेम्बा बावुमा अब फिट हो चुके हैं और वह टीम को कप्तानी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गई यही टीम 15 सदस्यीय टीम ही भारत का दौरा करेगी।
इस बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के आठवें सत्र का आयोजन हो रहा है। टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलेगा। सबसे पहले मैच मे मेजबान ऑस्ट्रेलिया 22 अक्टूबर को सिडनी में न्यूजीलैंड के साथ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। सितंबर के आखिरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी वर्ल्ड कप खेलने से पहले भारत में टी20 सीरीज खेलने आएगी साउथ अफ्रीका ने टी-20 टीम के लिये जो टीम घोषित की है, उसके 15 में से 13 खिलाड़ी वनडे सीरीज का पार्ट होंगे, जो इसी साल इंडिया मे अक्टूबर के पहले हफ्ते में खेले जाने हैं.
इंडिया के खिलाफ वनडे मैचो के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी :
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, जानेमन मलान,रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडम मार्कम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्जे, वेन पर्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी
टी-20 वर्ल्ड कप और इंडिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिये खिलाड़ी :
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडम मार्कम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्जे, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स
विश्व कप के लिये रिजर्व खिलाड़ी- ब्योर्न फोर्टुइन, मॉर्को यानसन, एंडिले फेहलुकवायो