तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इंडिया और साउथ अफ्रीका के मध्य खेला गया । इस मैच को भारत ने सात विकेट से जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था । साउथ अफ्रीका ने रीजा हेंड्रिक्स (74) और एडन मारक्रम (79) ने अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत के सामने 279 रन का लक्ष्य रखा । टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने खेली मैच जिताऊ पारी
भारत की तरफ से आउट होने वाले खिलाड़ी ओपनर शिखर धवन (13), शुभमन गिल (28) और ईशान किशन (93) हैं. साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी करते वेन पर्नेल, कगिसो रबाडा और ब्योर्न फोर्टूइन ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की है. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इसे 45.5 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान श्रेयस अय्यर (113*) ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा किया. वहीं ईशान किशन (93) ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्द्धशतक जड़ा.
तेम्बा बावुमा के जगह पर केशव महाराज ने किया कप्तानी
आज के मैच मे भारतीय टीम में दो परिवर्तन किए थे । ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के स्थान पर आल राउंडर शाहबाज अहमद खेल रहे हैं. वहीं, स्पिनर रवि बिश्नोई की जगह आल राउंडर वाशिंगटन सुंदर को जगह मिली है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा के स्थान पर टीम के स्पिनर केशव महाराज कर रहे हैं. बावुमा की जगह बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को मौका मिला है.
भारत की प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टूइन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया.