वर्तमान समय में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज जारी है। इसका तीसरा तथा आखिरी मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा। जिसका फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रही है। इस समय टीम इंडिया 2-0 से आगे हैं। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि तीसरे सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया जा सकता है।
विराट कोहली का कटेगा पत्ता
4 अक्टूबर को इंदौर में होने वाले मुकाबले में विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। क्योंकि इसी महीने से टी-20 विश्व कप का आगाज होगा। वैसे भी टीम इंडिया इस सीरीज को लगभग जीत ही चुकी है। इसलिए बाकी खिलाड़ियों को मौका देकर उनके का काबिलियत को उभारने की कोशिश की जा सकती है। कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, विराट कोहली को आराम देने के बाद श्रेयस अय्यर की किस्मत खुल गई है अब तीसरे टी20 में उनका खेलना तय है।
वर्तमान समय में विराट कोहली काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पिछले मुकाबले में उन्होंने 28 गेंदों पर 49 रनों की बेमिसाल और नाबाद पारी खेले थे। विराट कोहली के साथ साथ किया राहुल भी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में नाबाद अर्धशतक लगाया था। वहीं दूसरे मैच में भी उन्होंने तेज अर्धशतकीय पारी खेली थी।
मोहम्मद सिराज रहेंगे बाहर
जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइन थोड़ा सा लड़खड़ाते हुए नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले सीरीज में टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी सफल साबित होती है। ऐसा माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मोहम्मद सिराज को स्क्वाड में मौका मिल सकता है।
वहीं इस सीरीज के पहले दो मैचों में रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला, हो सकता है कि तीसरे मैच के लिए युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। पहले मैच में अश्विन ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन दिए थे। वहीं दूसरे मैच में 4 ओवर में 37 रन दिए।
टीम इंडिया की गेंदबाजी कमाल साबित हुई
वर्तमान समय में दीपक चाहर भी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इन्होंने 4 ओवर फेंके तथा 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। तथा दूसरे सीरीज में भी इन्होंने 24 रन दिए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया अभी 2-0 से बढ़त है।