11 अक्टूबर यानि की आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडीयम मे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। सीरीज़ के दूसरे वनडे में भारत ने 7 विकेट से जीत कर तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर लिया है। भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें आज होने वाला मैच जीतकर सीरीज भी जीतने का प्रयास करेंगी. दिल्ली के मौसम विभाग के अनुसार आज होने मैच हल्की बारिश होने की उम्मीद है।
मैच के बाद अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए होगी रवाना
वन डे सीरीज अभी 1-1 की बराबर पर चल रही है. सीरीज़ के पहले रोमांचक मैच में भारतीय टीम 9 रन के मामूली अंतर हार गयी थी। भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए दूसरे वनडे में 7 विकेट से जीत दर्ज की।आज मैच के ख़त्म होने के तुरंत बाद ही साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी । भारतीय टीम की टी20 वाली टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया जा चुकी है.आइये एक नज़र डालते है आज होने वाले मैच की ड्रीम 11 टीम पर जिसके द्वारा लाखों रुपये कमाये जा सकते है ।
भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच डिटेल्स
मैच: भारत और दक्षिण अफ्रीका – तीसरा वनडे
दिन और समय- मंगलवार, 11 अक्टूबर और दोपहर 1.30 बजे
वेन्यू- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी +हॉटस्टार
कप्तान- श्रेयस अय्यर
उपकप्तान – एडेन मार्कराम
बल्लेबाज: इशान किशन, श्रेयस अय्यर, जानेमन मलान, डेविड मिलर
विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक
ऑलराउंडर: शार्दुल ठाकुर
गेंदबाज: कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, एनरिक नार्टजे
आज के मैच के लिए भारत के संभावित 11 खिलाड़ी
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर ( उप कप्तान ), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव और अवेश खान.
आज के मैच के लिए साउथ अफ्रीका के संभावित 11 खिलाड़ी
जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, एडन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ब्योर्न फोर्टुइन.