फिलहाल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से तीन टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज़ की शुरुआत 28 सितंबर से होगी। वहीं, सीरीज़ का आखिरी मैच 4 अक्टूबर को खेला जाएगा।
लेकिन पहले सीरीज के ठीक पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के यह 4 खिलाड़ी हो गए हैं टीम से बाहर। इन खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम इंडिया अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हार भी सकती हैं। इन चारो खिलाड़ियों के बाहर होने की खबर खुद बीसीसीआई (BCCI) बोर्ड ने दी है।
खेलते हुए नहीं दिखेंगे यह चार खिलाड़ी
इन चार खिलाड़ियों में सबसे नंबर पर टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाते हुए नजर नहीं आएंगे। हार्दिक पांड्या के साथ भुनेश्वर कुमार के टीम से बाहर नजर आएंगे। तथा दीपक हुड्डा इंजरी के कारण मैच नहीं कर सकते। कोविड के चलते ही मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ नहीं खेल पाए थे। ऐसे में टीम इंडिया के लिए इन चार खिलाड़ियों के बिना खेलना थोड़ा मुश्किल भरा होगा।
इन चार खिलाड़ियों के स्थान पर इन्हें मिला मौका
हार्दिक पांड्या भुवनेश्वर कुमार मोहम्मद शमी और दीपक हुड्डा के स्थान पर श्रेयस अय्यर, उमेश यादव और शाहबाज़ अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
अफ्रीका के खिलाफ भारत का स्क्वाड:-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद।