IND vs SA सीरीज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो गई है। दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला गया । सीरीज की शुरुआत के साथ ही कोरोना की एंट्री हो गई है। दक्षिण अफ्रीकी टीम को कोरोना की वजह से बड़ा झटका भी लग गया है। कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण साउथ अफ्रीका के ऑल राउंडर एडेन मार्कराम भारत के टी-20 सीरीज से बाहर हो गए।
मार्करम क्वारंटीन प्रोटोकॉल में
कोरोना के मामले में क्रिकेट साउथ अफ्रीका नेबताया है कि बुधवार 8 जून की आखिरी दौर की टेस्टिंग में मार्करम की पॉजिटिव रिपोर्ट पाई गई. इसके साथ ही राहत की बात है कि टीम का अन्य कोई भी सदस्य संक्रमित नहीं है. संक्रमित पाए जाने के बाद मार्करम को क्वारंटीन कर दिया गया है.
आपको बता दें कि यह सीरीज़ आईपीएल-2022 खत्म होने के ठीक बाद हो रही है. भारत के खिलाड़ी आईपीएल खत्म होने के बाद अपने घर चले और सभी बाद में सीरीज के लिए दिल्ली मे जुटे थे. जबकि साउथ अफ्रीका के जो खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे थे वो सभी भारत में ही रुके थे
IND vs SA टी-20 सीरीज़ के दूसरे मैच के लिए साउथ अफ्रीका की टीम इस प्रकार है :
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मर्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डेर डूसेन, मार्को जानसन
जबकि इंडिया की टीम में कोई बदलाव नहीं देखा जा सकता है