दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी. इस मैच भारत की ओर से शाहबाज अहमद आज के मैच डेबयू करेंगे तो वही दूसरी ओर इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की ओर तेम्बा बावुमा की जगह केशव महाराज कप्तानी कर रहे हैं.
तेम्बा बावुमा और तबरेज शम्सी बाहर कर दिया गया
अफ्रीकी टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा इस मुकाबले में रेस्ट दिया गया हैं। उनके जगह पर ही स्पिनर केशव महाराज को कप्तानी दिया गया हैं। आज के मैच मे दक्षिण अफ्रीका की टीम में बावुमा के अलावा स्पिनर तबरेज शम्सी भी नहीं खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ी की जगह रीजा हेंड्रिक्स और ब्योर्न फोर्च्यून को साउथ अफ्रीका टीम मे खेलने मौका दिया गया है।
बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और स्पिनर रवि बिश्नोई को बाहर कर दिया गया
टीम इंडिया के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को भारत के लिए इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिला है। ऑलराउंडर शाहबाज अहम बंगाल क्रिकेट और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं। शाहबाज अहमद के साथ टीम मे एक और महत्वपूर्ण बदलाव वॉशिंगटन सुंदर के रूप मे किया गया है। बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और स्पिनर रवि बिश्नोई को बाहर कर दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11:
क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टूइन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया.
भारत की प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आवेश खान और मोहम्मद सिराज.