दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का एशिया कप 2022 मे भारत और पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम यह मैच 7:30 बजे शुरू होगा। पूरे दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच पर रहती हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चाहेंगे कि भारत के खिलाफ इस मैच को जीतकर एशिया कप के पहले मैच मिली हार का बदला ले सके । दूसरी ओर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया भी पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार परास्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस राउंड में चारों टीमें हर टीम से आपस में भिड़ेंगी। फिर टॉप-2 टीमें 11 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेलेंगी। आइए एक नज़र डालते है आज होने वाले मैच से जुड़ी कुछ जानकारी के संबंध मे ।
आइए जानते हैं इस मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी…
भारत-पाकिस्तान का यह मैच कब खेला जाएगा?
यह मुकाबला 4 सितंबर रविवार को खेला जाएगा। इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे टॉस से होगी और पहली गेंद शाम 7.30 बजे फेंकी जाएगी।
भारत-पाक महा मुक़ाबला मैच कहां खेला जाएगा?
भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत-पाकिस्तान का यह मैच किस टीवी चैनल पर देख सकते है ?
एशिया कप 2022 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुकाबले देखे जा सकते हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच की लाइव स्ट्रीमिंग कहाँ होगी ?
भारत-पाक मैच समेत एशिया कप 2022 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा अन्य सभी ताजा अपडेट, स्कोरकार्ड समेत अन्य जानकारियों के लिए https://cricketkaadda.com पर भी जुड़े रह सकते हैं।