IND vs PAK, T20 World Cup 2022 : वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया के मैदान से लाइव होगा। इसका इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट के होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। टीम इंडिया का सबसे खास दुश्मन चोट से पूरी तरह से फिट हो चुका है। तथा टीम इंडिया के खिलाफ पहला मैच खेलने के लिए बिल्कुल तैयार है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि शाहीन अफरीदी को फिर से फिट घोषित कर दिया गया है। तथा भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी खेलते हुए नजर आएंगे।
एशिया कप से दूर रहें
अफरीदी जुलाई महीने के दौरान श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में चोट लगी थी। जिसके बाद वह एशिया कप में हिस्सा नहीं ले सके थे। लेकिन इनके घुटने का इलाज जारी रहा। इनका इलाज लंदन में हुआ। लेकिन अब यह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और T20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मुकाबला टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (वीसी), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।