आज रविवार को नीदरलैंड्स की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर किया. विश्व कप टूर्नामेंट के एक मैच में उसनेदक्षिण अफ्रीका को 13 रन से मात दे दिया है . मैच में नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 158 रन का अच्छा स्कोर बनाया. कॉलिन एकरमैन ने 26 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. अब इस हार के साथही साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. भारतीय टीम इसी के साथ ही वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है, अब थोड़े ही देर मे पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एडीलेड ओवल मे खेला जाना दोनों टीमों के बीच मैच आज का मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेगी. दोनों के 4-4 मैच में 4-4 अंक हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत भी देखने को मिल सकती है
इस हार के साथ भारतीय टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है. फैंस को फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत भी देखने को मिल सकती है. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। स्टीफन माइबर्ग और माक्स ओडाउड मिलकर पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। इसके बाद डच बल्लेबाजों के बीच छोटी-छोटी साझेदारियां हुई।नीदरलैंड के लिए कॉलिन एकरमैन ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। 26 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके औऱ दो छक्के जड़कर नाबाद पवेलियन लौटे। इसके अलावा स्टीफन माइबर्ग ने 30 गेंदों में 37 रन, टॉम कूपर ने 19 गेंदों में 35 रन और ओडाउड ने 31 गेंदों में 29 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी
लक्ष्य क पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने 39 रन पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. क्विंटन डिकॉक 13 और कप्तान टेंबा बावुमा सिर्फ 20 रन बना सके. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में पहला शतक लगाने वाले रिली रुसो भी कुछ कमाल नहीं कर सके. वे भी 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. एडेन मारक्रम और डेविड मिलर दोनों 15-15 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने अपने 5 विकेट 112 रन पर खो दिए थे.
क्षिण अफ्रीका प्लेइंग XI: तेंम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी
नीदरलैंड्स प्लेइंग XI: स्टीफ़न मायबर्ग, मैक्स ओडॉड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान & विकेटकीपर), रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन, ब्रैंडन ग्लोवर