आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 मे ऑस्ट्रेलिया के एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड मे तीसरे मैच में टीम इंडिया अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरी थी । इस हाईवोल्टेज मैच मे भारतीयटीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने निर्णय लिया. मैच के शुरूआत मे ही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने 2 ओवर 2 विकेट लेकर के रोहित शर्मा के इस फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने बिलकुल सही ठहराया दिया । पाकिस्तान की ओर इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने हाफ सेंचुरी पारी खेल टीम का सम्मानजनक स्कोर 159 तक पहुंचाया ।
160 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की तरफ से शुरूआत बेहद ही खराब रही । कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल भी अपने विकेट सस्ते मे गवां दिये । दोनों सलामी बल्लेबाज के जल्दी आउट होने के बाद अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव सस्ते में ही पवेलियन वापस लौट गये। टीम इंडिया की अब हार इस मैच पक्की लग रही थी. लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने साहसिक पारी खेल कर टीम इंडिया को एक रोमांचक जीत दिला दिया।
आइये एक नजर डालते है कल हुए इंडिया और पाकिस्तान के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:
1. इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 14 मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया ने 13 मैच ने जीते तो वहीं पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ 1 मैच जीता है.
2. इंडिया और पाकिस्तान के अब तक टी20 इंटरनेशनल में 12 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 9 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं तो वहीं 3 मैच पाकिस्तान की टीम ने अब तक अपने नाम किया.
3. टी20 विश्व कप 2022 में इंडिया और पाकिस्तान के बीच 7 मैच खेले गए हैं. जिसमें 6 मैच भारत ने अपने नाम किया तो वहीं एक मैच पाक ने अपने नाम किया है.
4. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में अपना 11वां अर्धशतक लगाया है.
5. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्व कप में अपने डेब्यू गेंद पर ही बाबर आजम को पवेलियन भेज दिया वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं.
6. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 34 अर्धशतक लगाया है.
7. ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं.
8. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने आज इंटरनेशनल करियर में विकेट के पीछे अपने 150 शिकार पूरे कर लिए हैं.
9. कोहली और हार्दिक के बीच 113 रनों की साझेदारी T20Is में भारत बनाम पाक के लिए किसी भी विकेट के लिए सर्वोच्च पार्टनरशिप है.
10. रन मशीन विराट कोहली टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.