T20 वर्ल्ड कप का शुरुआत हो चुका है। अब भारतीय फैंस को सिर्फ एक ही चीज का इंतजार है कि कब भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाए। आपको बता दे पहले मैच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग ने संभावित प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। साथ ही आईसीसी ने भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है।
इन खिलाड़ियों को किया गया बाहर
आईसीसी द्वारा चुनी गई बेस्ट प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी, रविचंद्र अश्विन, दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत को जगह नहीं मिला। आईसीसी द्वारा चुनी गई इस प्लेइंग 11 ने हर किसी को हैरान कर दिया है। आपको बता दें कि मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह मौका मिला है।
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
आईसीसी बोर्ड ने अपने प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल को ओपनर बल्लेबाजों में शामिल किया है। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली को जगह दी है। चौथे नंबर पर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को वही पांचवें नंबर पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगा दिया है।
इन स्टार गेंदबाजो को मिला मौका
आईसीसी बोर्ड ने अपने गेंदबाजी के क्रम में अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,भुवनेश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल को शामिल किया है. वहीं दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी,रविचंद्रन अश्विन, अपनी जगह नहीं बना सके हैं।
आईसीसी के द्वारा संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।