आपको बता दें कि भारतीय टीम हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ मैच को जीती है जहां पर अब चैंपियनशिप, एशिया कप और आईपीएल यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े-बड़े सीरीज आने वाले हैं। जहां, पर एशिया कप अगले साल पाकिस्तान के अंदर खेला जाएगा। लेकिन बीसीसीआई के तरफ से सचिव जय शाह ने पहले ही अपना बयान देते हुए कह दिया है कि भारतीय टीम इस एशिया कप में पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगा। और इसी मामले में सुर्खियों के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से भी भारतीय दौरे पर अगले साल खेले जाने वाले विश्वकप में भी ना खेलने का बयान सुनने में आया है। इन्हीं मामलों पर पाकिस्तान के हेड चेयरमैन नजम सेठी पीसीबी के तरफ से यानी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तरफ से एक बड़ा बयान दिया।
नजम सेठी ने दिया यह बड़ा अपडेट
पीसीबी यानी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रबंधन समिति अध्यक्ष नजम सेठी ने अपना बयान देते हुए कहा कि अगले साल होने वाले विश्व कप इंडिया के दौरे पर है उसके लिए वह सरकार की सलाह का पालन करेंगे। जियो न्यूज के मुताबिक सेठी ने कहा कि पाकिस्तान और भारत का क्रिकेट मुद्दे बोर्ड के नियंत्रण से पूरी तरीके से बाहर है। उनका मानना है कि सरकार जैसा बोलेगी, जो भी सुझाव देगी वह उसका बहुत ही अच्छी तरीके से पालन करेंगे।
एशिया कप 2022 पर कहीं यह बात
नजम सेठी ने अपना बयान देते हुए कहा कि;
‘जहां तक एशिया कप 2023 का संबंध है, मैं एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) में जाऊंगा और देखूंगा कि स्थिति क्या है, हम एक निर्णय लेंगे, जो खेल के बेहतर हित में होगा. हमें यह देखना होगा कि अन्य बोर्ड की स्थिति क्या है, हमें सभी के साथ क्रिकेट खेलना है, हम ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे कोई अलग-थलग पड़ जाए.’