IND vs NZ : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, दूसरे मुकाबले के साथ समाप्त हुआ इस खिलाड़ी का करियर।

भारत और न्यूजीलैंड

जैसा के दोस्तों इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जैसा कि पहले मुकाबले में टीम इंडिया 21 रनों से हारी थी। वहीं दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से जीतकर वापसी की है। इसी के साथ आपको बता दे दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 99 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम के सामने रखती है। हालांकि इस लक्ष्य को प्राप्त करने में भारतीय टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन सूर्यकुमार यादव आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर शानदार छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाते हैं।

इस मैच को जीतने के बाद दोनों टीम एक-एक अंक प्राप्त कर लिए हैं। इसी के साथ आपको बता दे दूसरे मुकाबले में राहुल त्रिपाठी का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो अब राहुल त्रिपाठी का टी-20 करियर लगभग समाप्ति के तरफ जा रहा है। दूसरे मुकाबले में राहुल त्रिपाठी सिर्फ़ 13 रनों की पारी खेलते हैं।

भारतीय टीम के लिए राहुल का परफॉर्मेंस

जैसा कि दोस्तों राहुल त्रिपाठी भारतीय टीम के लिए चार T20 मैच खेले हैं। चार मुकाबलों में इन्होंने 13 की औसत से सिर्फ 53 रन बना पाए हैं। अगर अगले मुकाबले में राहुल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो इनके स्थान पर पृथ्वी शॉ, नितीश राणा को टीम में जगह मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top