भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का कल दूसरा मुकाबला 29 जनवरी शाम 7:00 बजे से लखनऊ के इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वही इस सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 21 रनों से हराया था। और अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम को दूसरे टी-20 मुकाबले को हर हाल में जीतना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर भारतीय टीम दूसरा T20 मुकाबला नहीं जीतेगी तो न्यूजीलैंड इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी। वही इस मैच को जीतने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या दूसरे टी-20 मुकाबले में अपनी सबसे सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन को तैयार कर रहे हैं और साथ ही साथ 2 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखा देंगे।
दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत के लिए करेंगे यह खिलाड़ी ओपनिंग
न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी शुभ्मन गिल के साथ ताबड़तोड बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी पृथ्वी शॉ करते हुए दिखाई देंगे। शुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए वनडे मुकाबले में 76 की एवरेज से 1254 बनाए हैं। लेकिन पहले टी 20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चल पाया था। लेकिन जैसा कि हम सब जानते हैं गिल एक बेहतरीन बल्लेबाज है, इसी कारण से कप्तान हार्दिक पांड्या इन्हें दूसरे टी-20 मुकाबले में खेलने का मौका दोबारा से दे सकते हैं।
काफी मजबूत रहेगी भारतीय टीम की मिडिल ऑर्डर
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आएंगे ईशान किशन। इसके अलावा दूसरे मुकाबले में राहुल त्रिपाठी को बाहर का रास्ता दिखाएंगे कप्तान हार्दिक पांड्या क्योंकि पांड्या ने राहुल त्रिपाठी पर भरोसा जताकर पहले टी-20 मुकाबले में खेलने का मौका दिया था, लेकिन उस मुकाबले में राहुल त्रिपाठी शून्य पर आउट होते बने। नंबर 3 के पोजीशन पर खिलाड़ियों को सही तरीके से प्रदर्शन का खेल दिखाना पड़ता है, लेकिन पहले मुकाबले में त्रिपाठी ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर पाए जिसके कारण से भारतीय टीम को काफी नुकसान झेलना पड़ा।
इसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव। वर्तमान समय में सूर्यकुमार यादव काफी घातक बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि नंबर 4 के पोजीशन पर सूर्यकुमार यादव सबसे प्रबल खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। इसके बाद नंबर 5 पर खुद कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आएंगे। इसके अलावा नंबर 6 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दीपक हुडा को दी जाएगी। इसके बाद भारत के लिए फिनिशर का रोल निभाएंगे वॉशिंगटन सुंदर जोकि नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने पहले मैच में काफी खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए केवल 28 गेंदों में 50 रन बना दिए थे, इसके अलावा अपनी गेंदबाजी में भी 2 विकेट अपने नाम हासिल किया था।
रफ्तार से भरी है भारतीय टीम की गेंदबाजी
दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करेंगे यह तीन खिलाड़ी जिनके हाथों में है बिजली की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता। जिनमें से सबसे पहला नाम है उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे। यह तीनों तेज गेंदबाज किसी भी बल्लेबाज के होश उड़ा सकते हैं। इनके अलावा स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया जाएगा। वहीं भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को कप्तान हार्दिक पांड्या दूसरे टी-20 मुकाबले में बाहर का रास्ता दिखाएंगे। क्योंकि पहले मुकाबले में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन हद से ज्यादा खराब रहा था जिनके कारण भारत को हार झेलनी पड़ी थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग 11
हार्दिक पांड्या (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।