आज गुरुवार को टीम इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच का मैच हो रहा है। यह 23 वां मैच है, जोकि सुपर 12 ग्रुप 2 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को तीसरे ओवर के 11 रन के स्कोर पर सबसे पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 12 गेंदों के अंदर 9 रन बनाया।
रोहित और कोहली ने संभाला इंडिया को
पहला विकेट गिरने के बाद कोहली और रोहित ने टीम इंडिया को एक साझेदारी कर कर उभरा, कप्तान रोहित शर्मा अपने पारी खेलकर 39 गेंदों पर 53 रन बनाकर चल बसे।रोहित शर्मा ने अपनी पारी को खेलते हुए 4 चौके और 3 छक्के लगाए। रोहित शर्मा का आउट फ्रेड ने एकरमैन के हाथों करवाया।
कोहली का अर्धशतक
टीम इंडिया की तरफ से खेलने वाले सबसे अनुभवी बल्लेबाज रोहित और कोहली ने 56 गेंदों में 73 रन की साझेदारी की।इसके बाद कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करके सबका दिल जीता। कोहली ने अपनी पारी के अंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ 37 गेंदों में अर्धशतक को अंजाम दिया। किंग विराट ने T20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 35 व और इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक मारा।
सूर्य कुमार का 200 की स्ट्राइक, ठोका 50
सूर्यकुमार यादव ने कोहली के साथ मिलकर बहुत ही बड़ा बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। टीम इंडिया के तरफ से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के अंदर 25 गेंदों पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे।