टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 4 रन से रोमांचक जीत हासिल की। टीम इंडिया ने पहले बेटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 225 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इस विशाल लक्ष्य के जवाब मे का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 5 विकेट पर 221 रन ही बना पाई। इस प्रकार से टीम इंडिया ने दो मैचों की टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।नव नियुक्त कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी अपनी कप्तानी में पहली सीरीज जीती।
नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम की जमकर किया प्रशंसा
कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच में रोमांचक जीत के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों की काफी प्रशंसा की। हार्दिक पांड्या ने बताया कि- “ हमने इस अमैच द्भुत शॉट खेले, आयरलैंड की टीम ने भी बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, दर्शको के लिए मैच के हीरो दिनेश और संजू रहे थे हम अपने दर्शको के मनोरंजन करने की पूरी कोशिश करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमने ऐसा किया। हमारा सभी दर्शको को धन्यवाद जिन्होंने हमारा समर्थन किया। किसी भी खिलाड़ी के लिए कप्तानी करना और पहली जीत हासिल करना विशेष होता है अब यह सीरीज जीतना भी खास है। नए खिलाड़ी दीपक और उमरान के लिए और भी ज्यादा खुशी की बात है”।
दीपक हूडा और संजू सैमसन की विस्फोटक बल्लेबाजी
इस मैच मे भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और ईशान किशन सिर्फ 3 रन बनाकर तेज गेंदबाज मार्क अडायर का शिकार हुए। इसके बादतीसरे नंबर पर आए दीपक हूडा और संजू सैमसन ने टीम का मोर्चा संभाला। दोनों ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी की। टीम इंडिया का दूसरा विकेट संजू सैमसन के रूप मे 189 के स्कोर पर गिरा। संजू सैमसन ने इस मैच मे 77 रन बनाए। दीपक हूडा ने 57 गेदों में 104 रन बनाए। चौथे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव 15 और कप्तान हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन का स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड की तरफ से मार्क अडायर ने 3, क्रेग यंग और लीटिल ने 2-2 विकेट लिए।
देखें वीडियो
इस प्रकार से टीम इंडिया की तरफ से टी20 में शतक बनाने वाले चौथे खिलाड़ी दीपक हुड्डा बन गए है।अभी तक भारत की तरफ से मात्र तीन खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए थे। इसमे भी सीनियर टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा चार शतक है। केएल राहुल ने दो शतक बनाए है वहीं सुरेश रैना ने एक शतक बनाया है। आयरलैंड के खिलाफ अपने दूसरे मैच में ही दीपक हुड्डा ने 104 रन की पारी खेली।