10 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के स्टेडियम इंग्लैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए मैदान में दिखाई देगी । सेमीफाइनल के इस मैच में होने पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दोनों टीम के बीच होने जा रहे इस महत्वपूर्ण मैच के लिए इंग्लैंड टीम का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है। इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज इंग्लैंड टीम के रीड का हड्डी है। वही यह तेज गेंदबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए मैच मे बड़ा खतरा भी साबित हो सकता था
सेमीफाइनल मे इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन को मौका दिया जा सकता है
इंग्लैंड टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड मलानने पहले ही चोट से ग्रसित थे लेकिन अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को भी चोट लग जाने के कारण इंग्लैंड की टीम मुसीबत मे दिख रही है । मार्क वुड वर्ल्ड कप 2022 मे अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 मैचों में अब तक 9 विकेट भी हासिल कर लिए है । मार्क वुड वर्ल्ड कप में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज भी है। उन्होंने वर्ल्ड कप तक की सबसे तेज गेंद 154.47 की स्पीड से भी डाली थी । अगर मार्क वुड सेमीफाइनल की की रेस में बाहर होते तो उनकी जगह टीम में इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन को मौका दिया जा सकता है।
डेविड मलान श्री लंका के खिलाफ मैच में अपने चोट लगा लगा बैठे
मार्क वुड से पहले इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज डेविड मलान भी श्री लंका के खिलाफ खेले गए मैच में अपने चोट लगा लगा बैठे हैं। श्री लंका के विरुद्ध वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में वउनको फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी । इसके बाद वह मैदान पर भी दिखाई नहीं दिए । श्री लंका के द्वारा दिए गए 100 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम मुश्किल में थे तब भी मलान बैटिंग करने के लिए मैदान में नहीं आए। इसका मतलब की मलान की चोट ज्यादा गंभीर दिखाई दे रहा है । मार्क वुड के साथ ही डेविड मलान भी चोट के चलते इस मैच में बाहर हो सकते हैं । इस बात की पुष्टि मोइन अली ने भी किया है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड
स्टैंडबाय खिलाड़ी- टायमल मिल्स, लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन.