भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारतीय समय के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. तीन मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. इंग्लैंड मेंभारत ने 8 वर्ष से कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीती है. आखिरी बार टीम इंडिया ने वर्ष 2014 में इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती थी. धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे. भारत ने वो सीरीज 3-1 से जीती थी.
पिच रिपोर्ट
इंग्लैंड के मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच स्पिनर्स के लिए बेस्ट पिच मानी जाती है. हालांकि, यहां कभी कदा तेज गेंदबाजों को भी बाउंस मिलता है. ऐसे में गेंदबाजों को मदद मिलने के चांस हैं. पिछले 9 वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 6 बार 290 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली
भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा