टीम इंडिया ने अपने पिछले 5 मैचों में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का परिचय दिया है। इस शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के सहायता से टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह को बना लिया है, साथ ही गुरुवार 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच T20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड स्टेडियम पर खेला जाएगा। लेकिन टीम इंडिया में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके प्रदर्शन को देखकर कभी गरीब बिल्कुल भी खुश नहीं है। कपिल देव ने इस खिलाड़ी को निशाना बनाते हुए बोल दिए या बड़ी बात।
इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से नाखुश हुए कपिल देव
पूर्व कप्तान कपिल देव के अनुसार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि रविचंद्र को विकेट भी मिल रहे हैं तो इस ऑफ स्पिन गेंदबाज को खुद पर ही शर्म आ रहे होगी। कपिल देव ने एक निजी हिंदी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में रविचंद्रन अश्विन की जमकर खिंचाई की है।
सरेआम बोल दिए यह बड़ी बात।
रविचंद्रन अश्विन द्वारा रविवार को खेले गए मुकाबलों में अश्विन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवर करते हुए 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन के इसी प्रदर्शन को लेकर कपिल देव ने उन पर तंज कस दिया। कपिल देव ने कहा, ‘अब तक मुझे रविचंद्रन अश्विन में कोई आत्मविश्वास जैसी चीज नजर नहीं आई है। भले ही अश्विन ने विकेट लिए, लेकिन ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि ये विकेट उन्होंने ही हासिल किए हैं।’
‘अपनी शक्ल दिखाना नहीं चाहते थे’
कपिल देव ने कहा, ‘हकीकत में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज इस तरह से आउट हुए कि अश्विन को खुद विकेट लेते हुए शर्म आ रही थी और वह अपनी शक्ल छुपा रहे थे। विकेट लेने से जरूर आपका आत्मविश्वास बढ़ता है, लेकिन जिस अश्विन को हम पहचानते हैं, वह फिलहाल उस रंग में तो बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं।’
भारत और इंग्लैंड का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला किस टीम का नाम रहेगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।