भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे, 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आज आखिरी मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला शेरे बांग्ला स्टेडियम पर खेला गया। आपको बता दे तीसरा मुकाबला पहले के दोनों मुकाबलों से बेहद रोमांचक साबित हुआ।
इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करती है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 410 रनों के लक्ष्य में ईशान किशन और विराट कोहली का अहम योगदान रहा। भारतीय टीम के तरफ से ईशान किशन 210 रनों की अहम पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 10 छक्के तथा 24 चौके जड़े।
वही विराट कोहली शतकीय पारी खेलने में सफल होते हैं अपने टीम के लिए विराट कोहली 113 रनों की बेमिसाल पारी खेलकर टीम के लक्ष्य को आगे बढ़ाते है। आपके जानकारी के लिए बता दें विराट कोहली अब तक कुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 72 शतक लगा चुके हैं।
182 रनों पर पस्त विरोधी टीम
भारतीय टीम द्वारा बनाए गए इस विशाल स्कूल को बांग्लादेश प्राप्त करने में बिल्कुल पस्त नजर आई। 410 रन के विशाल स्कोर का पिछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नही रही और सलामी बल्लेबाज अनामुल हक सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
बांग्लादेश के तरफ से शकीब अल हसन ने 43 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन स्कोर इतना बड़ा था कि वह भी अपना आपा खो बैठे और आउट होकर पवेलियन लौट गए। शाकिब अल हसन के अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टीम न सका और बांग्लादेश सिर्फ 182 रन बना सकी।
भारत के तरफ सबसे सफल गेंदबाज शार्दुल ठाकुर रहे. शार्दुल ने इस मैच में 3 विकेट चटकाए। वहीं अक्षर पटेल और उमरान मलिक को 2-2 विकेट मिला।