आज यानी 14 दिसंबर से इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच का पहला दिन खेला गया। टीम इंडिया के लिए पहले दिन में श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार हाफ सेंचुरी पारी खेली। वही दूसरी ओर बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था । टीम इंडिया के दोनों ही सलामी बल्लेबाज के एल राहुल और शुभमन गिल ज्यादा देर तक क्रीज़ पर टिक नहीं पाए। केएल राहुल और शुभमन गिल ने शुरुआत तो अच्छा किया लेकिन बड़ी पारी में उसको बदल नहीं सके । कप्तान केएल राहुल 24 रन बनाकर और शुभमन गिल 20 रन बनाकर जल्दी आउट होकर चलते बने।
पुजारा और अय्यर ने टीम इंडिया को मैच मे वापस ला दिया
T20 क्रिकेट में धाकड़ प्रदर्शन करने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली भी पहली पारी भी सुपर फ्लॉप साबित हुई । विराट कोहली केवल 1 रन बनाकर इस्लाम के गेंद का शिकार बन गए थे भारतीय टीम का तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद ऋषभ पंत ने कुछ देर तक जरूर संघर्ष किया लेकिन वह भी लंच के बाद तुरंत आउट हो गये । उसके बाद पुजारा और अय्यर ने शानदार पार्टनरशिप करते हुए भारतीय टीम को मैच में वापस ला दिया । चेतेश्वर पुजारा ने 203 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके की सहायता से 90 रनों की पारी खेली तो उनके साथ खेल रहे अय्यर ने भी 169 गेंद खेलते हुए 10 चौकों की सहायता से 82 रनों का पारी खेला ।
अय्यर से क्रिकेट फैंस सेंचुरी की उम्मीद लगाए हुए है
बांग्लादेश की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे इस्लाम ने 84 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया है इस्लाम के अलावा खालिद मोहम्मद और मेहंदी हसन ने भी एक एक महत्वपूर्ण विकेट अपनी टीम के लिए झटके है । भारत की ओर से क्रीज पर अय्यर और रवि चन्द्रन अश्विन अभी भी मौजूद है । कल अय्यर से क्रिकेट फैंस सेंचुरी की उम्मीद लगाए हुए है ।
टेस्ट मैचो के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, इबादत हुसैन.
भारत: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज