पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश ने घोषित की अब तक की सबसे मजबूत टीम, भारतीय फैंस का चकराया सर

IND VS BAN

इस समय भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों का वनडे सीरीज चल रहा है। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच शनिवार 10 दिसंबर को खेला जाएगा। वही वनडे सीरीज के भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज भी होना है। टेस्ट की शुरुआत 14 दिसंबर से शुरू होगा। सीरीज के पहले ही बांग्लादेश ने अब तक की सबसे मजबूत टीम घोषित कर दि है टेस्ट मैच के लिए।

शाकिब अल हसन को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले बांग्लादेश ने कई चौकाने वाले खिलाड़ियों के नाम शामिल किए हैं। इस टेस्ट में पहली बार जाकिर हसन को खेलने का मौका दिया जाएगा। इनके अलावा मुश्फिकर रहीम , यासिर अली और तस्कीन अहमद की टेस्ट मैच में वापसी हुई है। और आपको बता दे की एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे शाकिब अल हसन।

इन सभी खिलाड़ियों के अलावा चेस्ट मैच के स्पेशलिस्ट मोमिनुल हक की वापसी हुई है । लेकिन टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी तमीम इकबाल अभी भी चोट से उबर नहीं पाए हैं। जिसके कारण उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया। तमीम इकबाल को लेकर बांग्लादेश के सीनियर चयनकर्ता ने क्या बताया।

हमारे फिजियो ने कहा है कि तमीम ईकबाल पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन हम सभी लोग दूसरे टेस्ट के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं , इसलिए हमने पहले टेस्ट के लिए सभी खिलाड़ियों के नाम घोषणा कर दी है।

जाकिर हसन को पहली बार मिला मौका

जाकिर हसन को पहली बार बांग्लादेश टीम ने टेस्ट मैच के लिए शामिल किया है । जाकिर हसन ने पहले बांग्लादेश के लिए एक T20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। लेकिन तब से लेकर अभी तक इनको दोबारा बांग्लादेश टीम में शामिल नहीं किया गया था। बांग्लादेश के सीनियर चयनकर्ताओं ने क्या कहा।

उन्होंने कहा कि जाकिर के लिए हमें लगता है कि उन्हें टेस्ट टीम में जगह देनी चाहिए क्योंकि जाकिर हसन लगातार टेस्ट मैं खेलने के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। यह मैच जोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में चट्टोग्राम शहर में खेला जाएगा। वही दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस मैच को शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा

बांग्लादेश टेस्ट के लिए सभी खिलाड़ियों के नाम

शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूद उल हसन, लिटन दास, खालिद अहमद , नजमुल हुसैन , नुरुल हसन, इबादत हुसैन , मोमिनुल हक, शरीफुल इस्लाम, मेहंदी हसन मीराज , यासिर अली , ताइजुल इस्लाम, मुश्फिकर रहीम, जाकिर हसन , रहमान रजा , तस्कीन अहमद और अनामुल हक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top