आज शेरे बांग्ला स्टेडियम पर भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला समाप्त हुआ। इस मुकाबले में बांग्लादेश 5 रनों से जीतने में सफल रही। इस जीत के साथ टीम 2-0 से बढ़त हैं। इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम के ऑलराउंडर मेहंदी हसन 100 रनों की बेमिसाल पारी खेलकर अपनी टीम के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हैं। इस कारनामे के लिए हसन को प्लेयर ऑफ द मैच का चुना जाता है।
मैं भारतीय टीम पर दबाव बनाना चाहता था : हसन
बांग्लादेश के खिलाड़ी मेंहदी हसन ने मैच में जीत के बाद कहा कि पिछले कुछ समय से वो काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि,
“मुझे ऐसा करने का मौका देने के लिए सारा श्रेय भगवान को जाता है। कहने के लिए और कुछ नहीं है। बहुत अच्छा लगता है। पिछले कुछ वर्षों में, मैंने बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत की है और कुछ क्षेत्रों में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित किया है। मेरे कोचों ने मुझे अपने खेल में सुधार के बारे में काफी जानकारी दी है। रियाद भाई (महमुदुल्लाह) मुझसे कहते रहे कि हमें गहरी पारी खेलने की जरूरत है और बातचीत ज्यादातर साझेदारी के छोटे लक्ष्य रखने के बारे में थी। मैं गेंद से अच्छे एरिया में हिट करने की कोशिश कर रहा था और उन पर दबाव बना रहा था”।
मेहंदी हसन की शानदार शतकीय पारी
बांग्लादेश टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करती हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने 273 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया के सामने रखते हैं। 273 रनों के लक्ष्य में मेहंदी हसन ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 83 गेंदों मे 120 के स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए। जिसमें 8 चौके और 4 छक्के लगाए हैं। जवाब में टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवरों में सिर्फ 266 रन ही बना पाती हैं। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 10 दिसंबर शनिवार को खेला जाएगा।