वर्तमान समय में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है। जहां पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को समाप्त कर लिया है, जिसे बांग्लादेश टीम 2-1 से जीतने में सफल रही। वहीं वर्तमान समय में दोनों टीमों के बीच टेस्ट मुकाबला जारी है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है।
इस मुकाबले रोहित शर्मा के चोटिल होने पर कप्तानी केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है। आपको बता दें भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हुए थे। चोटिल होने के बावजूद भी रोहित शर्मा टीम को जिताने का पूरा प्रयास करते हैं लेकिन जीत दिलाने में असफल होते है। इस दौरान उन्होंने 51 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं।
वही पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम को 404 रनों का लक्ष्य दिया। इस मुकाबले में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज द्वारा की गई गेंदबाजी की अहम भूमिका रही, क्योंकि आपको बता दें तीसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश टीम 150 रन पर ऑल आउट हो जाती हैं। जहां घातक स्पिनरों में से एक कुलदीप यादव ने 33 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। वही सिराज 14 रन देकर तीन विकेट लिए।
दूसरे टेस्ट मुकाबले में होगी रोहित शर्मा की वापसी
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए थे, जिसके बाद केएल राहुल को टीम का नया कप्तान बनाया गया था। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल, रोहित शर्मा के विकल्प के तौर पर नजर आ रहे हैं, तो वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने आगामी टेस्ट सीरीज से पहले खुद को उपलब्ध बता दिया है। वह 16 दिसंबर या 17 दिसंबर को बांग्लादेश के लिए रवाना हो जाएंगे।