भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम इस मुकाबले को पूरी तरह से जीतना चाहेगी, दूसरे वनडे में बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
भारतीय टीम ने पहले वनडे में काफी खराब प्रदर्शन किया था भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल नजर आई थी। लेकिन अब भारतीय टीम अपनी गलतियों से सीख कर आगे बढ़ने की कोशिश करेगी भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से रन निकलने की पूरी उम्मीद की जा रही है।
दूसरे वनडे में सिराज का बरसा कहर
मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश को शुरुआत में ही बैकफुट पर ढकेल दिया है, सिराज ने बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास को क्लीन बोल्ड कर दिया और इसी के साथ इस मैच में अपना दूसरा विकेट भी लिया ।इस समय बांग्लादेश का स्कोर 9.2 ओवर में 39 रन पर दो विकेट हो गया है।
बांग्लादेश ने धीरे-धीरे बढ़ाई पारी को आगे
बांग्लादेश की पारी के 8 ओवर खत्म हो चुके हैं और रन केवल 38 पर पहुंचा है। भारतीय टीम को अभी तक इस मैच में एक सफलता मिली है भारत की कोशिश होगी नजमुल हुसैन और लिटन दास के बीच बड़ी साझेदारी ना हो पाए।
बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा
भारतीय टीम को मोहम्मद सिराज ने पहले विकेट दिलाई पारी के दूसरे ओवर में अनामुल हक सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े। मोहम्मद सिराज ने उनको एलबीडब्ल्यू आउट किया। दो ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 11 पर 1 विकेट हो गया है।
रोहित शर्मा को लगी चोट
भारतीय टीम को मैच शुरू होते ही एक बड़ा झटका लगा क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा को फील्डिंग के दौरान चोट लग गया । मोहम्मद सिराज की गेंद पर स्लिप में खड़े रहे रोहित शर्मा ने एक कैच को लपकने के प्रयास में उन्हें चोट लग गई। इसी दौरान रोहित शर्मा को मैदान से बाहर जाना पड़ा उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट में लाया गया है।