कौन कहता है इंडिया की कमजोर गेंदबाजी, 12 गेंदों में 6 विकेट झटक ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, शमी ने लास्ट ओवर में किया चमत्कार

shami

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के एक अभ्यास मैच मे भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया की टीम 6 रन से हरा दिया है । टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने इस मैच में 186 का स्कोर बनाया ऑस्ट्रेलिया को यह वॉर्म-अप मैच जीतने के लिए 187 रनों की जरूरत थी । ऑस्ट्रेलिया की ओर दोनों सलामी बल्लेबाज ने तूफानी शुरुआत किया था ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 5 ओवर मे 50 के पार हो चुका था । ऑस्ट्रेलिया को एक ही ओवर दो बॉल में दो झटके लगे थे । कप्तान एरोन फिंच के बाद आल राउंडर टिम डेविड भी आउट हो गए। उन्हें विराट कोहली ने रनआउट किया.  दोनों टीमों के बीच मैच का यह निर्णायक मोड़ साबित हुआ । इसी ओवर के बाद टीम इंडिया मैच मे हावी हो गयी । टीम इंडिया के लिए विश्वकप अभियान से पूर्व से ये मैच महत्वपूर्ण था ।

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से रौंद दिया

इससे पहले भारत की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए अच्छी शुरुआत दिया . पहले विकेट के लिए दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 78 रन की पार्टनर्शिप हुई. केएल राहुल (57) पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े। बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों पर अपना हाफ सेंचुरी पूरा किया. मैच आखिरी ओवर में सूर्यकुमार को रिचर्डसन ने अपना शिकार बनाया। केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अलावा भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 15, विराट कोहली ने 19, दिनेश कार्तिक ने 20 और हार्दिक पंड्या ने 2 रन बनाए.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: एरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइन, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्जसन

भारत की टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिकदिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top