टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक मैच कल हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया । भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया । टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह दिया गया।
सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली दोनों ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजो को जमकर पीटा
मेहमान टीम आस्ट्रेलिया से T20 सीरीज का पहला मैच बुरी तरीके से आने के बाद भारतीय टीम ने अंतिम दो मैचों में जबरदस्त वापसी किया । हैदराबाद में कल हुए अंतिम मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बैटिंग के कारण भारत ने अंतिम ओवर में रोमांचक मैच जीत लिया । कल हुए मैच में भारत की इस बड़ी जीत में स्पिनर अक्षर पटेल , सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का महत्वपूर्ण योगदान रहा । इस जीत के साथ ही भारत में आस्ट्रेलिया से यह सीरीज 2- 1 से जीत लिया ।
अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या ने चौके के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाया
भारत के इस जीत में सबसे बड़ा योगदान सूर्यकुमार यादव का था । जिन्होंने 36 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 69 रनों का तेजतर्रार पारी को खेला । सूर्य कुमार यादव ने अपने बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज पर रहम नहीं किया । उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम थोड़ा मुसीबत में दिखी। लेकिन एक गेंद बाकी रहते हुए हार्दिक पांड्या ने चौके के साथ टीम इंडिया को जीत दिला दिया । भारतीय टीम की यह रोमांचक जीत देख कर के सोशल मीडिया में क्रिकेट फैन सूर्यकुमार यादव की खूब तारीफ कर रहे हैं । आइये एक नजर डालते हैं सूर्यकुमार यादव को सोशल मीडिया पर किस तरीके से पोस्ट किये जा रहे है
ये रहे कुछ मजेदार ट्वीट और मीम्स:
You love this VISKY. I love this VISKY#Virat #Surya pic.twitter.com/WPEkqFCILS
— Yogi's Senik (@YOGISENIK) September 25, 2022
Surya Hitting in the park : The sight to be hold ! 😍
SKY at his best ❤️🔥🙌#surya #sky #INDvAUS #INDvsAUST20 #ViratKohli𓃵 #suryakumar #IndVsaus3rdt20 #Hyderabad #surya #KLRahul𓃵 #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/NNL1LXeWFP— Sumit Kendre (@Sumit_K21) September 25, 2022
Aussies right now #INDvsAUST20I #suryakumaryadav pic.twitter.com/Pys2EsZHaJ
— ParteekNotPrateek (@randomcricfacts) September 25, 2022