भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 270 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया है। अब भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल करके इस सीरीज को भी जीतना चाहेगी। इससे पहले आपको बताया नहीं कि मुंबई में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल करी थी। फिर इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 10 विकेट से भारत को करारी शिकस्त दी थी। इस तरह से दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर खेल रही थी।
— realroshanmishra (@realroshanmish1) March 22, 2023
269 रनों पर सिमट गई ऑस्ट्रेलियाई टीम
— realroshanmishra (@realroshanmish1) March 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जो कि कुछ खास साबित नहीं हो पाया। ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और मिचेल मार्स ने शुरू में भले ही तेजी से रन बनाना शुरू किया। लेकिन फिर भी इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। ट्रेविस हेड ने 33 रन की पारी खेली वही मिचल मार्स ने 47 रन बनाया। इसके बाद इन दोनों को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
— realroshanmishra (@realroshanmish1) March 22, 2023
View this post on Instagram
वही बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ को भी हार्दिक पांड्या ने ही 0 रन पर ही अपना शिकार बनाया। इसके बाद डेविड वॉर्नर और लाबूसेन ने पारी को एक बार फिर से संभालने की कोशिश करी , लेकिन दुर्भाग्यवश इन दोनों बल्लेबाजों ने भी अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाया। इन दोनों बल्लेबाजों को कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद एलेक्स कैरी और मार्कस स्टोइनिस ने भी अपना योगदान दिया।
— realroshanmishra (@realroshanmish1) March 22, 2023
एलेक्स केरी ने 45 गेंदों में 38 रन बनाया वही मार्कस स्टोइनिस ने 26 गेंदों में 25 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाजों ने 30 का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाया जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम 49 ओवर में 269 रन पर ही ऑल आउट हो गई।
View this post on Instagram
भारतीय टीम की तरफ से सबसे अधिक विकेट हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने लिए। इन दोनों गेंदबाजों ने 3_3 विकेट अपने नाम किया। इसके बाद मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 2_2 विकेट हासिल किए।