कोच राहुल द्रविड़ बनते ही भारतीय टीम को एक मजबूत वर्ल्ड कप T20 के लिए बनाने में लगे गए हैं । पिछले वर्ष के अक्टूबर महीने मे में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया के खराब प्रदर्शन कारण लीग मैच में ही बाहर होना पड़ा था। इस बार ऐसा माना जा रहा है कि 18 अगस्त से यूएई मे होने वाले एशिया कप के पहले वर्ल्ड कप के लिए टीम को फाइनल कर दिया जाएगा । लगभग यह भी तय है कि एशिया कप में जो टीम खेलेगी वही टीम ही लगभग T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के मैदान में दिखाई देगी ।
एशिया कप के लिए 8 अगस्त को टीम का ऐलान
आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत मे होने वाली घरेलू क्रिकेट ग्राउंड में भी यही टीम दिखाई दे सकती है। आईसीसी टूर्नामेंट के पहले सेलेक्टर्स टीम मैनेजमेंट को अधिक से अधिक समय देना चाहते हैं । चयनकर्ता को एशिया कप के लिए 8 अगस्त तक टीम को अनाउंसमेंट करने का समय दिया गया है । के एल राहुल को भी जिम्बाब्वे दौरे के ठीक पहले बाहर कर दिया गया क्योंकि वह पूरी तरह से फिट नहीं थे।
आपको बता दें कि एशिया कप को पहले श्रीलंका में खेला जाना था लेकिन वहां के राजनीतिक और आर्थिक हालात को देखते हुए एशिया कप को श्रीलंका से यूएई में शिफ्ट कर दिया गया। इस टूर्नामेंट के लिए 8 अगस्त तक भारतीय टीम का अभी अनाउंसमेंट भी कर दिया जाएगा । भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर जहां वह 5 मैचो की T20 सीरीज खेल रही है । इस सीरीज में इंडिया ने 1- 0 से अभी तक बढ़त बना रखी है
टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप की संभावित टीम –
रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल