इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मैच का क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं । दोनों क्रिकेट दुश्मन के बीच यह मुकाबला 23 अक्टूबर यानी कि कल रविवार को खेला जाना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम नेट पर खूब पसीना बहा रही है । टीम इंडिया पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिले 10 विकेट से हार का बदला लेने के लिए बेताब भी दिखाई दे रही है । पिछले साल यू ए ई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरीके से रोंद दिया था । हालांकि टीम इंडिया इस समय जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रही है । ऑस्ट्रेलिया में ही ऑस्ट्रेलिया कोरो वार्म अप मैच में हराकर अपना इरादा भी जता दिया था
।
वर्ल्ड कप जीतने के लिए अमिताभ ने भी शुभकामनाएं भेजी
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय टीम को 15 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने के लिए एक खास कविता के जरिए शुभकामनाएं भी दी है । अमिताभ बच्चन ने अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के दौरान ही पूरे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खास कविता पढ़ करके सब को सुनाया है । अमिताभ बच्चन का यह कविता वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल किया जा रहा है । इसे सुनकर क्रिकेट फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
अमिताभ ने कहा साल 2007 वाले खुशियां फिर से लौटा दो
80 साल के बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शायरी में लिखा है कि हमें साल 2007 वाले खुशियां फिर से लौटा दो। आइए एक नजर डालतेहैं अमिताभ बच्चन के इस कविता की पूरी लाइन पर
ऐ नीली जर्सी वालों.. 130 करोड़ सपनों के रखवालों.. दिखा के जज्बा लहरा दो तिरंगा इस बार फिर से विश्व कप उठालो.. ए नीली जर्सी वालों…
तुम्हारी बल्लेबाजी के सामने कौन है, जो झुका नहीं है.. भेद सके जो बल्लेबाजी तुम्हारी ऐसा बल्ला बना नहीं है…
तुम बस अपनी मेहनत का सिक्का उछालो.. ऐ नीली जर्सी वालों.. ऐ नीली जर्सी वालों…
माना की ये इम्तेहान बड़ा है, लेकिन तुम्हारे पीछे पूरा हिंदुस्तान खड़ा है….
एक बार हमें फिर से 2007 की खुशी लौटा दो… ऐ नीली जर्सी वालों 130 करोड़ सपनों के रखवालों… इस बार फिर से विश्व कप उठा लो…
Iss Sunday hone waali T20 Worldcup match ke liye @SrBachchan ji aur KBC ki team ki taraf se #TeamIndia ko all the best! 👍🏻
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, aaj raat 9 baje, sirf Sony par.#KBC2022 pic.twitter.com/cfTWwx15E4
— sonytv (@SonyTV) October 20, 2022