इस बार के T20 विश्वकप में टीम इंडिया को बुरी हार मिली थी। भारतीय टीम अपने पिछले 15 साल के इंतजार को एक बार फिर खत्म नहीं पाई और टीम एक बार विश्व कप की ट्रॉफी बिना जीते अपने देश वापस लौट आई। इस दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन से काफी दिग्गज खिलाड़ी ने जिम्मेदार ठहराया था।
टीम के हिटमैन ने किया सबसे ज्यादा निराश
T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया। यह दोनों खिलाड़ी टी20 विश्व कप के एक मैच में टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत नहीं दिए। दोनों खिलाड़ियों ने मिलाकर कुल 3 अर्धशतक लगाए। दोनों खिलाड़ियों ने किसी भी मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नहीं की। जिसका नतीजा भारतीय टीम को भुगतान पड़ा।
और आपको बता दें वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा बेहद खराब कप्तानी करते हुए नजर आए। यह एक के बाद एक गलत फैसला लेते रहे। इनके गलत फैसले के चलते हैं भारतीय टीम वर्ल्ड कप से बाहर हुई थी।
अच्छा विकल्प माना गया हार्दिक पांड्या को
टीम के हिटमैन का यह कप्तानी प्रदर्शन देखते हुए। बीसीसीआई बोर्ड इन्हें जल्द ही भारतीय टीम की कप्तानी के पद से हटा सकती है। और इनके स्थान पर किसी सफल खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाएगा जिसमें हार्दिक पांडे का नाम सबसे पहले आ रहा है।
वर्तमान समय में और पिछले कुछ सालों में हार्दिक पांड्या का कप्तानी प्रदर्शन बेहद लाजवाब रहा। हाल ही में खेले गए न्यूजीलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या ने T20 सीरीज को भी जिताया। और आईपीएल के पहले सीजन में गुजरात टाइटंस के कप्तानी करते हुए उन्होंने आईपीएल की ट्रॉफी भी अपने नाम की।
आपके अनुसार टीम इंडिया का कौन नया कप्तान होना चाहिए। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।