आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारत को इंग्लैंड के 10 विकेट से बुरी तरीके हार का सामना करना पड़ गया . इंग्लैंड की टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज के तूफानी अर्धशतक के बदौलत चार ओवर र रहते ही इस मैच को जीत लिया. अब इंग्लैंड की टीम का मुकाबला फाइनल में पाकिस्तान से होना है. वर्ल्ड कप में इस बुरी हार से अब कई दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया का सोशल मीडिया भी जमकर आलोचना कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में पाकिस्तानी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का भी नाम सामने आ रहा है . भारत की हार का कनेक्शन आईपीएल से होने वाले नुकसान से जोड़ दिया है.
आईपीएल में खिलाडी को उसको करीब 12-13 करोड़ रुपये देना गलत
पाकिस्तान में एक इंटरव्यू के दौरान स्पोर्ट्स शो में बातचीत के दौरान वसीम अकरम ने कहा कि ,- “ अब समय आ गया है कि पहले तो बीसीसीआई को नए सिरे से ये चेक करना है कि ऐसा कैसे हो गया । क्योंकि आईपीएल में खिलाडी को उसको करीब 12-13 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। मुझे पैसे को लेकर दिक्कत नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि यंग प्लेयर्स के लिए कैप बना दी जानी चाहिए। आईपीएल में भी कि नया लड़का आ रहा है, इसे इतने से ज्यादा नहीं मिल सकता। ताकि उसे पता लगे कि भूख होती क्या है। “
आवेश खान की एक सीजन के बाद उनकी पेस हुई गुम
वसीम अकरम ने आईपीएल से होने वाले नुकसान को आवेशखान का उदाहरण देते हुए समझाते हुए कहा कि “आईपीईएल में आवेश खान जैसा इंडियन फास्ट बॉलर्स उभरा था , उनको मैंने नोट किया है, वह शुरू में 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता था, वह 140+ कंसिस्टेंट करता था, लेकिन आईपीएल के एक सीजन के बाद वह 130 पर आ गया। एक सीजन के बाद इनकी पेस चली जाती है।”