जहां तक हम सब लोग जान रहे हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच t20 सीरीज का निर्णय हो चुका है जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फैसला तो तब गलत साबित हुआ जब ऑस्ट्रेलिया के ओपनर कैमरा ग्रीन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर लगाई। मगर एक बार फिर अक्षर पटेल ने भारत को फिंच का विकेट लेकर सफलता दिलाई उसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए एक बार फिर से विश्व कप के लिए अपने प्रबल दावेदारी निश्चित कर चयनकर्ताओं के सरदर्द बने।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने टिम डेविड औऱ आल राउंडर कैमरून ग्रीन के विस्फोटक हाफ सेंचुरी के बल पर ऑस्ट्रेलिया ने हैदराबाद स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया था।
मध्य क्रम मे बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड ने 27 गेंदों का सामान करते हुए दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी ओर सलामी बल्लेबाज ग्रीन ने 21 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात चौकों औऱ तीन छक्के जड़े। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना। टीम इंडिया के लिए स्पिनर अक्षर पटेल ने तीन विकेट, वहीं भुवनेश्वर कुमार,हर्षल पटेल औऱ युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
जबाब में उतरी टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव और पूर्व कप्तान विराट कोहली के तूफानी अर्धशतकों के दम पर ने तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित किया मगर उसमे अहम रोल हार्दिक पंड्या का भी रहा जिसमे उन्होने एक ऐसा छक्का लगाया जो काफी दर्शनीय है,
आइये देखते है वायरल वीडियो