टी20 वर्ल्ड 2022 में 23 अक्टूबर यानि की कल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कल दोपहर 1.30 बजे से खेला गया था । टॉस हार कर इस मैच मे पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया था। इस के जवाब मे टीम इंडिया अपने 6 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया
पाण्ड्या जीत के बाद फूट फूट कर रोने लगे
पाकिस्तान से मिले 159 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या के बीच हुए शानदार 137 रनों की पार्टनरशीप की वजह से रोमांचक मैच मे जीत हासिल कर ली हैं। मैच ख़त्म होने के बाद आल राउंडर हार्दिक पांड्या इंटरव्यू मे अपने भावनाओ नियंत्रित नहीं कर सके और फूट फूट कर रोने लगे ।
पिताजी होते तो वह काफी खुश होते
मैच ख़त्म होने के बाद इंटरव्यू मे हार्दिक ने बोला कि “यदि आज उनके पिताजी होते तो वह यह सारी चीजें देखकर काफी खुश होते। पापा के बारे में बात करते हुए हार्दिक रोने लगते हैं” वहाँ मौजूद इरफान पठान और जतिन सप्रू उन्हें हौसला देने लग जाते हैं। हार्दिक का यह फूट फूट कर रोने वाला वीडियो सोशल मीडिया में अब जमकर वायरल हो रहा हैं।
हार्दिक ने 40 रनों उपयोगी पारी खेली
आपको बता दें की हार्दिक पांड्या ने कल मुसकिल साम्य मे टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ उपयोगी पारी खेलकर जीत दिला दिया । इस मैच हार्दिक ने पहले घातक गेंदबाजी करते हुए अपने पूरे 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 अहम झटके । इसके बाद भारतीय पारी जब मुश्किल मे दिखाई दे रही थी तभी उन्होने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदो में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रनों पारी खेली।
https://twitter.com/BhinderChris_H/status/1584158603099123712?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1584158603099123712%7Ctwgr%5E921d0dc2923862cf467290c017aae85fa5e4f86e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcricketkaadda.com%2Fhardik-aur-virat-weep-in-wc-2023%2F