पिछले कुछ समय से हर जगह खबर में यही सुनने को आ रहा है कि भारतीय टीम का कप्तान T20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है। हम आपको बता दें कि भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो हार्दिक पांड्या से भी बेहतरीन कप्तानी कर सकते है । आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में।
1) ऋषभ पंत
भारतीय टीम में ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति में मैच को पलट सकते हैं। इन्होंने कई बार भारतीय टीम के लिए ऐसी पारियां खेली हैं जो अकेले दम पर भारत को मैच जिताया है । ऋषभ पंत बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी भी काफी अच्छी तरह से जानते हैं।
आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तानी करते हुए कई मैच अपने दम पर जिताया है । अगर उनको भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाती है तो वो एक अच्छे कप्तान बनने के दावेदार हैं।
2) सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम के इस समय स्टार बल्लेबाज बन गए हैं। यह कैसे बल्लेबाज है जिनको आते ही तेज खेलना पसंद है। इन्होंने इस साल भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाया है। इसके साथ आईसीसी के टूर्नामेंट में भी नंबर वन T20 बल्लेबाज बने हैं। सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी भी काफी अच्छी तरह कर सकते हैं। अगर भारतीय टीम इनको कप्तानी के रूप में चुनती है तो यह एक बेहतर कप्तान बनेंगे।
3) संजू सैमसन
संजू सैमसन भारतीय टीम के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। इन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी शानदार कप्तानी का रूप दिखाया है। पिछले सीजन में राजस्थान को फाइनल तक ले जाने में संजू सैमसन की कप्तानी का महत्वपूर्ण योगदान था। इसके साथ-साथ संजू सैमसन बड़े-बड़े छक्के लगाने में भी काफी माहिर हैं। इनके अंदर टीम को लीड करने के लिए काफी अनुभव भरा हुआ है। जिसके कारण अगर भारतीय टीम इनको कप्तानी का मौका देती है तो , भारत के लिए सबसे बेहतर कप्तान बनके उभरेंगे ।