आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के अंदर साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में होने वाले मैच के दौरान भारत को हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना गुस्सा उन लोगों पर जाहिर किया। उन्होंने भारतीय टीम से 2 खिलाड़ियों को तुरंत बाहर करने के लिए कहा है।
T20 world cup 2022: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के अंदर रविवार को होने वाले साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में मैच के अंदर भारत को 5 विकेट से हार मिली, जिसके बाद भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के चयन पर अपने सवाल खड़े कर दिए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पर्थ की तेज तरार पिच पर केवल 133 रन ही बना सकी। और इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल की।
हरभजन सिंह के गुस्से ने दिया जवाब
T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की करारी हार के बाद पूर्व ऑफ स्पिनर खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से 2 खिलाड़ियों को तुरंत बाहर करने के लिए कहा है। उनके मुताबिक भारतीय टीम से ओपनर केएल राहुल और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए।
उन्होंने 2 खिलाड़ियों को बोला जाने को
हरभजन सिंह ने ‘स्पोर्ट्स तक’ के द्वारा अपना बयान देते हुए कहा; “भारतीय टीम मैनेजमेंट को ठोस फैसले लेने होंगे और खिलाड़ियों से ऊपर उठते हुए टीम के बारे में सोचना होगा। कि राहुल भले ही एक बेहतरीन बल्लेबाज है, लेकिन फिलहाल वह फॉर्म में नहीं है। ऐसे में ऋषभ पंत को केएल राहुल की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए।”