जैसा कि दोस्तों आज आईपीएल के अंतर्गत सेमीफाइनल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम से लाइव होगा। वही आपको बता दें यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित होगा, क्योंकि इस मुकाबले में बड़े-बड़े खिलाड़ी आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे।
जानिए कैसा होगा मौसम का हाल
आसमान हल्के बादल छाए रहेंगे परंतु बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान 32.69 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वही मैदान की बात करें तो स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल नजर आई है। इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नजर आया है।
कप्तान/उपकप्तान विकल्प:
कप्तान:डेवोन कॉनवे,शुभमन गिल,रुतुराज गायकवाड़
उपकप्तान:राशिद खान, रवींद्र जडेजा,हार्दिक पांड्या
dream11 टीम-1
विकेटकीपर; रिद्धिमान साहा,डेवोन कॉनवे
बल्लेबाज; शुभमन गिल,रुतुराज गायकवाड़, शिवम दूबे
आल राउंडर; विजय शंकर
गेंदबाज;राशिद खान,मथीशा पथिराना,दीपक चाहर,तुषार देशपांडे,मोहम्मद शमी
dream11 टीम-2
विकेटकीपर; रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज; शुभमन गिल,रुतुराज गायकवाड़,अजिंक्य रहाणे,अंबाती रायडू
आल राउंडर; रवींद्र जडेजा,हार्दिक पांड्या
गेंदबाज;राशिद खान,दीपक चाहर,मोहम्मद शमी,राशिद खान
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
CSK:
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c&wk), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना
GT:
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, यश दयाल