शानदार शतक जड़के शुभ्मन गिल ने इन तीन खिलाड़ियों की बढ़ाई चिंता, रोहित के आने के बाद कौन होगा बाहर

IND VS BAN

भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट मैच में शुभ्मन गिल ने शानदार शतक लगाया। इस शतक के बाद भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों की चिंता बढ़ गई हैं ना की विरोधी टीम की। अपने शानदार बल्लेबाजी से शुभ्मन गिल सभी दिग्गजों को हैरान कर दिया है। दूसरे पारी के दौरान गिल और चेतेश्वर पुजारा के बेहतरीन शतक के चलते टीम इंडिया बांग्लादेश को 513 रनों का लक्ष्य देती है। गिल के शतक लगाते ही कई स्टार प्लेयर्स की जगह खतरे में पड़ती हुई दिखाई दे सकती है।

गिल ने खेली शानदार शतकीय पारी

पहले टेस्ट मैच में गिल बांग्लादेश के खिलाफ काफी आक्रामक रूप में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। इन्होंने दूसरी पारी में 110 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। जिसमें उन्होंने 10 चौके तथा 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसी के साथ आपको बता दें यह इनका टेस्ट करियर का पहला शतक है। इस धमाकेदार पारी के बाद सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है।

केएल राहुल संघ इन खिलाड़ियों के बढ़ी टेंशन

आपको बता दे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में केएल राहुल पूर्ण रूप से फ्लॉप नजर आ रहे हैं। इन्होंने पहली पारी में सिर्फ 22 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में 23 रन। लेकिन शुभ्मन गिल ने शानदार शतक लगाकर टीम में अपनी जगह को बरकरार रखा है। जिसके बाद मयंक अग्रवाल की वापसी मुश्किल नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ अगर केएल राहुल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हे टीम से बाहर किया जा सकता है।

शुभमन गिल शतक के बाद बोले बड़ी बात

शुभमन गिल टेस्ट में अपने पहले शतक के बाद कहा कि,

‘मुझे खुद लगा कि पहला टेस्ट शतक आने में लंबा समय लगा। यह शतक मेरे, मेरे परिवार और मेरे दोस्तों के लिए काफी मायने रखता है जिन्होंने मेरा समर्थन किया। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह विशेष क्षण है – पहले टेस्ट शतक तक पहुंचना मेरे लिए खास है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top