गौतम गंभीर ने T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारत की Playing 11, इन प्लेयर्स को दी जगह

gautam gambhir

भारतीय क्रिकेट टीम ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में साल 2007 में वर्ल्ड कप जीता था। करीब 15 साल बीत जाने के बावजूद टीम इंडिया ने आज तक T20 वर्ल्ड कप अपने हाथ में नहीं उठा पाई है । ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप में इस बार की भारतीय क्रिकेट टीम से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम अपना कोई वर्ल्ड कप मैच खेलने के लिए मैदान में दिखाई देगी । इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और सांसद गौतम गंभीर ने एक यूट्यूब शो में बातचीत के दौरान बताया कि भारतीय T20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया ऐसा प्लेइंग 11 रखे तो वर्ल्ड कप आसानी से जीता जा सकता है।

दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत के जगह पर टीम में खेलना चाहिए

गौतम गंभीर के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम को कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल के सलामी जोड़ी के रूप में मैदान में उतरना चाहिए । वहीं तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली को बैटिंग के लिए मैदान में उतरना चाहिए । शानदार फॉर्म मे चल रहे सूर्य कुमार यादव को चौथे नंबर पर खेलते हुए दिखाई देना चाहिए। इसके बाद हार्दिक पांड्या को नंबर पाँच और दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत के जगह पर टीम में नंबर 6 पर खेलना चाहिए।

मोहम्मद शमी नई गेंद से टीम मे कमाल कर सकते है

गौतम गंभीर ने गेंदबाजी विभाग के बारे मे कहा कि मोहम्मद शमी नई गेंद से बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हैं उनका खेलना बिल्कुल सही है. वहीं अन्य तेज गेंदबाज के रूप मे भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह में से किसी एक को रखना होगा। हर्षल पटेल को भी टीम मे जगह देना होगा . भारतीय टीम मे स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल पर होना चाहिए ।

पाकिस्तान के खाइलफ टीम इंडिया इस प्रकार से होना चाहिए

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top